सर्वे भवंतु सुखिन, सर्वे संतु निरामय। अगर हम एक आदर्श जीवनशैली अपना लें, तो रोगों के लिए कोई स्थान नहीं है। मैंने अपने कुछ अनुभूत प्रयोग यहां पेश करने की कोशिश की है। जिसे अपना कर आप भी स्वयं को चुस्त दुरुस्त रख सकते हैं। सुझावों का सदैव स्वागत है, कोई त्रुटि हो तो उसकी तरफ भी ध्यान दिलाइए। ईमेल-suresh.tamrakar01@gmail.com
कुल पेज दृश्य
बुधवार, 8 सितंबर 2010
शिवानंद का होमियो होम किट
शिवानंद का होमियो होम किट घर में रखना चाहिए। इमरजेंसी में काफी काम आता है। इसमें बीस तरह की होमियो दवाएं हैं। अपच, फूड पायजनिंग, सर्दी-खाँसी, बुखार, फोड़े-फुँसी, अमीबा पेचिस, अतिसार, मासिक धर्म की तकलीफें, टांसिल्स और चोट-मोच आदि सामान्य रोगों के लिए इस किट में दवाएं दी गई हैं। कुछ होमियो दवाएं सिंगल फार्म में हैं, कुछ काम्बीनेशन के रूप में हैं। साथ में एक पुस्तिका भी है, जिसमें दवाओं के बारे में सारी जानकारी है। कब, कैसे, कितनी मात्रा में लेनी चाहिए इसका ब्यौरा इस पुस्तिका में दिया गया है। पुस्तिका हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में मिलती है। इस किट की कीमत भी है मात्र २३० रु., महँगाई के इस युग में किट काफी सस्ता है। कारण सोहम फाउंडेशन ने इसे जनहित में तैयार किया है। लाभ कमाना मकसद नहीं है। सेवा के बतौर यह पेश किया गया है। स्वामी शिवानंदजी को होमियोपैथी पर काफी भरोसा था। उन्होंने इस विषय का गहराई से अध्ययन किया था और शौकिया उपचार भी करते रहे। अपने अनुभवों के आधार पर पुस्तकें भी लिखी हैं। यह किट आप किसी मित्र या रिश्तेदार को भेंट स्वरूप भी दे सकते हैं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
शुभकामनाएं
जवाब देंहटाएंजानकारी देने के लिए शुक्रिया
जवाब देंहटाएंhttp://veenakesur.blogspot.com/
जानकारी देने के लिए शुक्रिया|
जवाब देंहटाएंहिंदी ब्लाग लेखन के लिए स्वागत और बधाई
जवाब देंहटाएंकृपया अन्य ब्लॉगों को भी पढें और अपनी बहुमूल्य टिप्पणियां देनें का कष्ट करें
ये तो बहुत अच्छी बात बता दी आपने
जवाब देंहटाएंधन्यवाद