कुल पेज दृश्य

रविवार, 5 सितंबर 2010

प्राकृतिक नुस्खा


मनियों में जमें कोलेस्ट्रोल को हटाने एक और प्राकृतिक नुस्खा पिछले दिनों चित्रकार प्रभु जोशी ने उपलब्ध कराया। वह अपने चित्रों की नुमाइश करने मुम्बई गए थे। वहाँ किसी मित्र ने बताया कि उसकी धमनियों में ब्लाकेज थे। इस नुस्खे के प्रयोग से खुल गए। नुस्खा बड़ा आसान है। एक-एक कप अदरक, लहसुन और नींबू का रस लीजिए। इसमें एक कप सेवफल का सिरका मिलाइए। इसे चाय छानने की छलनी से छान लें। अब इस मिश्रण को धीमी आँच पर तब तक पकाइये जब कि मिश्रण तीन कप के करीब रह जाए। करीब २० मिनट में यह प्रक्रिया पूरी हो जाती है। ठंडा होने पर इसमें तीन कप शहद मिला दीजिए। एक बोतल में भर कर फ्रीज में रख दें। रोज सुबह शाम भोजन के बाद एक चम्मच मिश्रण में आधा कप पानी मिला कर लिया कीजिए। यह धमनियों के ब्लाकेज खोलने के अलावा भी कई लाभ पहुँचाता है। नुस्खा पूरी तरह प्राकृतिक है। ये चीजें वैसे भी हम किसी न किसी तरह रोजमर्रा के जीवन में इस्तेमाल करते ही हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें