सर्वे भवंतु सुखिन, सर्वे संतु निरामय। अगर हम एक आदर्श जीवनशैली अपना लें, तो रोगों के लिए कोई स्थान नहीं है। मैंने अपने कुछ अनुभूत प्रयोग यहां पेश करने की कोशिश की है। जिसे अपना कर आप भी स्वयं को चुस्त दुरुस्त रख सकते हैं। सुझावों का सदैव स्वागत है, कोई त्रुटि हो तो उसकी तरफ भी ध्यान दिलाइए। ईमेल-suresh.tamrakar01@gmail.com
कुल पेज दृश्य
बुधवार, 7 सितंबर 2011
Geet Kitne Gaa Chuki Hoon Is Sukhi Jag Ke Liye Asha Bhosle Non Film..
सितम्बर माह में मानों सितारों की बरसात हुई है। आशाजी, लताजी, देवआनंद, ऋषिदा, मेहमूद, फिरोज खान, राकेश रोशन, ऋषि, रणबीर और करीना कपूर, महेश भट्ट, शबाना आजमी, तनूजा, विवेक ओबेराय आदि की पैदाइश इसी माह में हुई है। डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन और विनोबा भावे जैसे चिंतक भी सितम्बर में जन्में हैं। सितम्बर माह में तीज त्यौहार भी खूब आते हैं। हरतालिका, गणेश चतुर्थी, ऋषिपंचमी, महालक्ष्मी व्रत, गणेश विसर्जन और श्राद्धपक्ष। हिन्दू पंचांग के अनुसार इस माह में भाद्रपद व आश्विन का मेल होता है।
बहरहाल आज आशाजी का जन्मदिन है। आशा और लता, दोनों बहनों ने इस जगत को कितने मधुर नगमों की सौगात दी है, जिसकी कोई मिसाल नहीं मिलती। आशाजी का गाया एक गीत उनकी स्थिति का बहुत सुंदर बखान करता है-गीत कितने गा चुकी हूँ इस सुखी जग के लिए, तुम आज रोने दो मुझे पल एक अपने भी लिए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
गायन , वादन , और कविता इन तीनों को जब संगीत के सीमेंट से बखूबी जोड़ा जाता है .. तो मन अपनी संवेदनाओं को सिमित नहीं रख पाता .. बाढ़ आ जाती है ..और वे चारों ओर फैल ही जाती है ...गाना जरूर सुनिए .. आशा जी का नायाब स्वर .. उन्हें जन्म दिन मुबारक !!!
जवाब देंहटाएं