सर्वे भवंतु सुखिन, सर्वे संतु निरामय। अगर हम एक आदर्श जीवनशैली अपना लें, तो रोगों के लिए कोई स्थान नहीं है। मैंने अपने कुछ अनुभूत प्रयोग यहां पेश करने की कोशिश की है। जिसे अपना कर आप भी स्वयं को चुस्त दुरुस्त रख सकते हैं। सुझावों का सदैव स्वागत है, कोई त्रुटि हो तो उसकी तरफ भी ध्यान दिलाइए। ईमेल-suresh.tamrakar01@gmail.com
कुल पेज दृश्य
सोमवार, 14 फ़रवरी 2011
हाई ब्लडप्रेशर की होमियो दवा
हाई ब्लड प्रेशर माने उच्च रक्तचाप के लिए होमियोपैथी में राल्फिया सर्पेंटिना मदर टिंचर बेहतरीन दवा है। इसकी पाँच से दस बूँद आधा कप पानी में डाल कर नियमित लेने से रक्तचाप धीरे-धीरे सामान्य हो जाता है। और कोई गोली खाने की जरुरत नहीं पड़ती। प्रारंभ में यह दवा सुबह शाम दो बार लें। फिर एक बार कर दें। लाभ होने पर एक दिन छोड़ कर या आवश्यकता अनुसार भी की जा सकती है। इसे आयुर्वेद में सर्पगंधा कहते हैं। इसके कोई दुष्प्रभाव भी नहीं होते। कभी अधिक थकान लगे तो भी पानी के साथ इसकी चंद बूँदे थकान मिटा कर अच्छी निंद्रा सुलाती है।
• जो लोग एलोपैथी की गोलियाँ ले रहें हों वे अगर इस दवा पर आना चाहें, तो उन्हें एक सावधानी रखनी है, गोली एकदम बंद न करें। धीरे-धीरे कम करते हुए इस दवा पर आएं, वरना तकलीफ होने का अंदेशा रहता है। ऐसा करने से गोली से मुक्ति मिल जाती है।
• वैसे तो यह निम्न रक्तचाप में भी काम करती है। फिर भी निम्न रक्तचाप में साथ में जेल्सिमियम ३० पोटेंसी की चार-चार गोली भी लेना उपयुक्त रहता है। दोनों दवा अलग-अलग समय लेनी चाहिए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें