कुल पेज दृश्य

शनिवार, 8 जनवरी 2011

घुटने हुए दुरुस्त


डा.केएल भार्गव मध्यप्रदेश के सहायक औषधि नियंत्रक के पद से सेवानिवृत हुए हैं। डा.भार्गव का वैकल्पिक चिकित्सा, स्वदेशी व प्राकृतिक चिकित्सा में अगाध विश्वास है। आप भी घुटनों के दर्द से परेशान थे। घुटनों में केलिपर्स भी लगा रखे थे। लेकिन चलने में तो फिर भी तकलीफ होती थी। मुश्किल से कुछ कदम चल पाते थे। साकेत क्लब में डा.ओपी वर्मा का अलसी पर व्याख्यान सुनने के बाद उन्होंने ने भी अलसी को अपनाया। दो माह में ही इतना लाभ हुआ कि अब एक डेढ़ किलो मीटर चल लेते है। उनकी पत्नी को पीठ का दर्द रहता था। रोज पेनकिलर खानी पड़ती थी। अलसी से उन्हें भी लाभ हुआ है। उनकी पेनकिलर छूट गई। पीठ् का दर्द दूर हो गया। तो ऐसी है अलसी की महिमा। डा.भार्गव ने एक और बात बताई कि प्रारंभ में अलसी सेवन से उन्हें हार्ड स्टूल होने लगे, लेकिन कुछ दिनों बाद सब नार्मल हो गया। वे सुबह दो चम्मच अलसी पावडर गर्म जल के साथ नित्य सेवन करते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें