सर्वे भवंतु सुखिन, सर्वे संतु निरामय। अगर हम एक आदर्श जीवनशैली अपना लें, तो रोगों के लिए कोई स्थान नहीं है। मैंने अपने कुछ अनुभूत प्रयोग यहां पेश करने की कोशिश की है। जिसे अपना कर आप भी स्वयं को चुस्त दुरुस्त रख सकते हैं। सुझावों का सदैव स्वागत है, कोई त्रुटि हो तो उसकी तरफ भी ध्यान दिलाइए। ईमेल-suresh.tamrakar01@gmail.com
कुल पेज दृश्य
शनिवार, 8 जनवरी 2011
अलसी और मैथी के लड्डू
ठंड के दिनों में मैथी के लड्डू बहुत से लोग सेवन करते हैं। जोड़ों के दर्द के लिए यह एक अच्छा और पारंपरिक आजमाया नुस्खा है। इसमें हमने डा.ओपी वर्माजी की सलाह से एक संशोधन किया है। अलसी का पावडर और जोड़ दिया है। इससे यह नुस्खा और ज्यादा प्रभावी बन जाता है। आप भी आजमा कर देख सकते हैं। बनाने की विधि बड़ी आसान है। एक किलो मोटा आटा लें जैसा बाटी के लिए पिसवाते हैं। आटे को शुद्ध घी में हल्का भुन लें। घी ज्यादा न डालें। फिर इसमें २५० ग्राम पीसी अलसी और इतनी ही पीसी मैथी मिला दें। स्वाद अनुसार गुड़ और सूखे मेवे डाल दें। गुड़ को कद्दू कस पर कीस कर बारीक कर लें। इस मिश्रण के लड्डू बना लीजिए। वर्माजी ने केवल अलसी के लड्डू बनाने का नुस्खा अलसी भोग नाम से अपने ब्लाग में दिया है। यह अलसी प्लस मैथी भोग है। अर्थात इसमें मैथीदाने का पावर और जुड़ कर डबल पावर हो जाता है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें