
लोग कहते है सूखे मेंवे बहुत महंगे है कैसे खिलाए बच्चो को. लेकिन महंगे, महंगे चाकलेट और आइसक्रीम, शीतल पेय और जंक फूड, मिठाइयाँ खाते और खिलाते समय महंगे का रोना कोई नही रोता. जबकि ये चीजे स्वास्थ बिगाड़ती है और मेंवे स्वास्थ् बनाते है. इन अलाबला चीजो और इनकी वजह से इलाज पर होंने वाला व्यय अगर जोड़ा जाए तो आपको लगेगा कि मेंवे सस्ते है और इनका शौक महंगा. बच्चे जब चाकलेट माँगे तो आप उन्हे मेवे खिला कर बहला सकते है. इससे उनका स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा और बीमारी पर होंने वाले अनचाहे खर्च और परेशानी से बचे रहेगे.
यह वाकई अच्छा है..
जवाब देंहटाएं