सर्वे भवंतु सुखिन, सर्वे संतु निरामय। अगर हम एक आदर्श जीवनशैली अपना लें, तो रोगों के लिए कोई स्थान नहीं है। मैंने अपने कुछ अनुभूत प्रयोग यहां पेश करने की कोशिश की है। जिसे अपना कर आप भी स्वयं को चुस्त दुरुस्त रख सकते हैं। सुझावों का सदैव स्वागत है, कोई त्रुटि हो तो उसकी तरफ भी ध्यान दिलाइए। ईमेल-suresh.tamrakar01@gmail.com
कुल पेज दृश्य
शनिवार, 6 अप्रैल 2013
आँखों में वायरल इंफेक्शन
इन दिनों आँखों में वायरल इंफेक्शन चल रहा है। अक्सर बारिश के बाद कंजक्टिवाइटिस होती है। लेकिन वैसे ही लक्षण इन दिनों भी नजर आ रहे हैं। आँखों में लाली आ जाती है। दर्द होता है और तेज प्रकाश में आँखें चौंधियाने लगती हैं। जिसे अंग्रेजी में फोटोफोबिया कहते हैं। आँखें मूंद कर चुपचाप लेटे रहने में आराम मिलता है। अगर ऐसे लक्षण हों तो होमियोपैथी कारगर काम करती है। यूफ्रेशिया आई ड्राप आँखों में दिन में तीन-चार बार डालिए और मर्क कोर 30 (MERC.COR30) की तीन-चार गोली दिन में चार बार चूसिए। रुमाल को तीन चार परत में मोड़ कर ठंडे पानी में भिगो कर ठंडी पट्टी आँखों पर दस-पंद्रह मिनट ऱखने से भी शीघ्र लाभ होता है। जलन और दर्द इससे दूर हो जाता है। दो दिन के उपचार में आँखें चंगी हो जाती हैं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
अच्छी है जानकारी.
जवाब देंहटाएं