
शीतकाल में अक्सर त्वचा खुश्क हो जाती है और बदन में खुजली चलती है। अगर नहाने के बाद सारे शरीर पर ग्लिसरीन और गुलाब जल मल लिया जाए, तो इससे बचा जा सकता है। ग्लिसरीन एक भाग और गुलाबजल तीन भाग मिला कर एक शीशी में भर लीजिए और नहाने के बाद बदन सुखा कर दोनों हथेलियों की सहायता से यह मिश्रण मलते जाइए। अगर सिर में रुसी हो तो आप इसे बालों की जड़ो में भी लगा सकते हैं। यह रुसी से भी मुक्ति दिलाता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें