
अलसी के स्टार प्रचारक डॉ. ओपी वर्मा अलसी चेतना यात्रा पर ३० नवम्बर को इंदौर आ रहे है। १ दिसम्बर को सुबह ७ बजे से साकेत क्लब में अलसी के प्रयोग व् अपने अनुभव पर उनका उद्बोधन है। जिज्ञासु श्रोता आमंत्रित है। डॉ. वर्मा दो तीन दिन इंदौर में रुकेगे। वे सोहनलालजी के मालवा मिल प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र पर भी व्याख्यान देगें। डॉ वर्मा ने अलसी के प्रयोग पर काफी शोध किया है। वे mbbs चिकित्सक है और वैकल्पिक चिकित्सा प्रणालियों में अटूट विश्वास रखते है। कोटा राजस्थान में उन्होंने डाक्टरों और सुधिजनो के सहयोग से फ्लेक्स अवेअरनेस सोसायटी बनाई
है।
This is a good news and might promote the campaign on "alsi"
जवाब देंहटाएं..............Sunil Tamraker