कुल पेज दृश्य

गुरुवार, 4 नवंबर 2010

नाटेपन के इलाज

आजकल बच्चों ने खेलना कूदना बंद कर दिया है। दिन भर टीवी या फिर नेट से चिपके रहते हैं। नतीजा शरीर कमजोर रह जाता है। हाईट भी पर्याप्त बढ़ नहीं पाती। नाटेपन के इलाज के लिए हम यहाँ एक होमियो दवा बताते हैं, चाहें तो आजमा सकते हैं। बेरायटा फास २०० शक्ति की दवा ले आइए। पहले हफ्ते भर रोज चार-चार गोली लें। फिर हफ्ते में सिर्फ दो बार और तीसरे हफ्ते से सिर्फ एक बार कर लें।
• सहयोगी उपचार के रूप में रस्सी कूदें या किसी बार पर नियमित कुछ देर लटकने का अभ्यास करें। ताड़ासन करने से भी जल्दी परिणाम मिलते हैं।

4 टिप्‍पणियां:

  1. हिन्दु, मुस्लिम, सिख, ईसाई
    जब सब हैं हम भाई-भाई
    तो फिर काहे करते हैं लड़ाई
    दीवाली है सबके लिए खुशिया लाई
    आओ सब मिलकर खाए मिठाई
    और भेद-भाव की मिटाए खाई

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत अच्छा पोस्ट , आपको दीपावली की शुभकामनाये....
    sparkindians.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  3. यह सूचना भी अपेक्षित थी कि यह दवा किस उम्र में विशेष लाभकारी है। कई लोग नाटेपन के शिकार हैं। पहुंचाता हूं,उन तक यह सूचना।

    जवाब देंहटाएं