कुल पेज दृश्य

सोमवार, 1 नवंबर 2010

डेंड्रफ

डेड्रफ अर्थात रुसी आसानी से जाती नहीं है। असल में यह खुश्की की वजह से होती है। अगर खुश्की को दूर कर दिया जाए तो डेंड्रफ भी चली जाती है। आसान सा उपाय है, रोज रात को सोते समय बालों की जड़ों में सरसों के तेल से हल्की सी मालिश कीजिए। सुबह शिकाकाई पानी में उबाल कर उस जल से बाल धो डालें अगर यह नहीं सधे तो कोई हर्बल शेम्पू का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। यह प्रयोग रोज करें एक दो दिन किसी कारण नहीं हो तो चलेगा बाकि नियम टूटना नहीं चाहिए। रुसी का नामो निशान मिट जाएगा।
• दूसरा विकल्प ग्लीसरीन और गुलाब जल का एक तीन के अनुपात में मिश्रण बना कर एक शीशी में रख लें। नहाने के बाद रोज थोड़ा हथेली पर लेकर बालों की जड़ों में उंगलियों की मदद से लगाएं। इससे भी डेड्रफ चली जाती है।

1 टिप्पणी: