* कद्दू का रस धमनियों को साफ करता है और उन्हें मुलायम बनाए रखता है।
* यह मूत्रप्रणाली के सही संचालन में सहायक होता है।
* विषैले पदार्थों को शरीर से बाहर निकालता है।
* अल्सर और एसिडिटी में भी कद्दू का रस लाभदायक है।
* यह विरेचक होता है, इसलिए कब्ज दूर करता है। वैसे इसमें दस्त रोकने का गुण भी है।
* कद्दूू के रस में थोड़ा शहद मिला कर पीने से नींद अच्छी आती है। तंत्रिका तंत्र शांत रहता है।
* यह जलने चोट और सूजन के उपचार में भी सहायक होता है।
* इसका रस मधुमेह को दूर करता है। पेनक्रियाज को सक्रिय करता है।
* प्रोस्टेट बढ़ने पर इसके 30 ग्राम बीज सेंक कर छील लें और कुछ दिन नियमित खाने से लाभ होता है।
* कद्दू के बीजों में मैगनेशियम, पोटेशियम, जिंक और फासफोरस पर्याप्त मात्रा में होता है।
* कद्दू छील कर तलवे पर रगड़ने से शरीर की गर्मी दूर होती है।
* यह बलवर्धक होता है और मस्तिष्क के लिए भी हितकारी होता है।
* अगर बुखार लंबे समय से आ रहा हो, तो कुछ दिन रोज सुबह कद्दू का रस पीने से लाभ होगा।
* कद्दू के रस से त्वचा सुंदर होती है और उसमें निखार आता है।
* उदररोगों में भी कद्दू का रस रामबाण है।
* कैसे करें सेवनः सौ-डेढ़ सौ ग्राम कद्दू का रस निकाल लें और रोज सुबह कुछ दिन खाली पेट पीएं।
रोग ठीक होने पर यदाकदा सेवन करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें