कुल पेज दृश्य

मंगलवार, 9 फ़रवरी 2016

सेहत के साथी पांच पौधे

भारत में तुलसी और पीपल को वायु शुद्ध करने के लिए सर्वोत्तम माना गया है। लगभग हर हिंदू परिवार में इन पौधों को घर आंगन में लगाया जाता है। साथ ही नित्य इनकी पूजा की जाती है। हाल ही एक विडियो वाट्सएप और यूट्यूब पर देखने में आया, इसमें एक सज्जन को एलर्जी हो गई थी। बहुतेरा इलाज किया मगर वांछित लाभ नहीं हो रहा था। जांच में पाया गया कि उनके फेफड़े पचास प्रतिशत ही काम कर रहे हैं। उन्होंने नेट पर कहीं देखा था कि नासा ने वायु शुद्ध करने वाले कुछ पौधों की पहचान की है। इनमें इरिक पाम, स्नेक प्लांट और मनि प्लांट को लिविंग रुम में रखने का सुझाव दिया गया था। ये पौधे वायु को शुद्ध करते हैं। हवा में मौजूद कई विषैले तत्वों को नष्ट कर देते हैं।
उन सज्जन ने ये तीनों पौधे अपने घर के हर कमरे में गमलों में लगा दिए। कुछ ही दिनों में उनके रोग में आश्चर्यजनक सुधार होने लगा। फिर तो उन्होंने अपने काम्प्लेक्स के अन्य रहवासियों से भी ऐसा करने को कहा। उनके काम्प्लेक्स में इन पौधों की भरमार होने के कुछ समय बाद वहां प्रदूषण का स्तर नापा गया तो वह अन्य स्थानों की अपेक्षा सबसे कम प्रदूषित पाया गया। इन पौधों की अधिक देखभाल भी करना नहीं पड़ती। आप भी अपने घरों में इन पौधों को लगा कर पर्यावरण स्वच्छ बना सकते हैं। इन पौधों के बारे में नेट पर और अधिक जानकारी देखी जा सकती है। दो पौधे तुलसी पीपल के साथ तीन और जोड़ कर पर्पंयावरण की पंचवटी बनाई जा सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें